08-Jan-2024 07:09 PM
2589
नयी दिल्ली 08 जनवरी (संवाददाता) बंधन म्यूचुअल फंड ने बंधन मल्टी एसेट एलोकेशन फंड के लॉन्च की घोषणा की है, जो एक ओपन-एंडेड स्कीम है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि नया फंड भारतीय इक्विटी, इंटरनेशनल इक्विटी, आर्बिट्रेज, गारंटिड इनकम, सोना और चांदी सहित विभिन्न एसेट वर्गों में निवेश को सक्षम बनाती है। यह नया फंड विभिन्न एसेट वर्गों में निवेश में विविधता लाकर रिवॉर्ड और जोखिम को अनुकूलित करने के लिए एक मल्टी-एसेट एलोकेशन रणनीति अपनाएगा, प्रत्येक विकास, स्थिरता और मुद्रास्फीति संरक्षण के मामले में अद्वितीय लाभ प्रदान करेगा।...////...