बंगाल में हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा : बोस
11-Jul-2023 04:02 PM 1987
कोलकाता, 11 जुलाई (संवाददाता) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मंगलवार को कहा कि राज्य में हिंसा में हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ लगातार लड़ाई जारी रहेगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से नयी दिल्ली में मुलाकात के बाद आज यहां लौटे श्री बोस ने संवाददाताओं से यह बात कही। उन्होंने कहा, “सबसे अंधेरा समय सुबह होने से ठीक पहले का है। सुरंग के अंत में रोशनी होगी। एकमात्र संदेश, जो मुझे आज (सोमवार) मिल सकता है वह यह है कि अगर सर्दी आती है, तो क्या वसंत बहुत पीछे रह सकता है? आगामी दिनों में अच्छा होगा।” उन्होंने कहा कि राज्य में बढ़ती हिंसा के खिलाफ लगातार लड़ाई जारी रहेगी तथा सभी अधिकारी , गुंडों और वकीलों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। दमदम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बाहर आने के तुरंत बाद वह हिंसाग्रस्त शहर भांगर गए और हिंसा के पीछे की वजह जानने के लिए स्थानीय लोगों से बात की। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे तत्व हैं, जो राज्य भर में हिंसा करने के लिए उकसा रहे हैं। श्री बोस ने कहा कि वह आज खुद स्थिति जानने के लिए कई स्थानों का दौरा करेंगे। गौरतलब है कि बंगाल में राज्य चुनाव प्रमुख नियुक्त किए जाने के एक दिन बाद, राज्य के पूर्व मुख्य सचिव, एसईसी राजीव सिन्हा द्वारा एकल चरण के चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद हत्या और संघर्ष शुरू हो गया। हिंसा में अब तक करीब 38 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसका खामियाजा सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को उठाना पड़ा। मुर्शिदाबाद और कूचबिहार के सीमावर्ती जिले हिंसा के केंद्र थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^