बंगाल में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु ने किया 'कालीघाट चलो' का आह्वान
08-Jul-2023 04:03 PM 5896
कोलकाता, 08 जुलाई (संवाददाता) पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने राज्य पंचायत चुनाव को “ डेमो'एन'क्रेसी का कार्निवल ” बताते हुए ‘ कालीघाट चलो ’ का शनिवार को आह्वान किया और लोकतंत्र की रक्षा के लिए अनुच्छेद 356 या 355 लगाने की मांग की। नंदीग्राम विधायक ने ट्वीट किया , 'पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव-लोकतंत्र का कार्निवल,' ममता बनर्जी के गुर्गे और सुपारी हत्यारे, राज्य चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा राज्य भर में उनकी योजनाओं को क्रियान्वित कर रहे हैं। यह उनका लोकतंत्र मॉडल है।” विधायक ने लोगों और अपने समर्थकों से ‘कालीघाट चलो’ का आह्वान किया। उन्होंने गरजते हुए कहा, “ अगर गोलीबारी हुई तो मैं मार्च का नेतृत्व करूंगा। मैं बंगाल में लोकतंत्र की बहाली के लिए किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हूं। मैंने लोकतंत्र को बचाने के लिए उनकी पार्टी (टीएमसी) और दोस्ती छोड़ दी । राज्य में धारा 356 या 355 लगाने की मांग की। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि दिल्ली क्या कहती है लेकिन मैं उन अनुच्छेदों को लागू करने की मांग करता हूं और कालीघाट चलो का नेतृत्व करें। भले ही गोलीबारी में 10-20 लोग भी मारे जाएं, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन मैं बंगाल में लोकतंत्र बहाल करना चाहता हूं।” इस बीच, राज्य के विभिन्न हिस्सों से पंचायत चुनाव से जुड़ी घटनाओं में हिंसा और हत्या की खबरें आ रही हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया, “ दिनहाटा में एक तालाब में मतपत्र मिले। इस तरह से पंचायत चुनाव हो रहे हैं। सभी चुनावी प्रक्रियाओं का उल्लंघन किया जा रहा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^