05-May-2024 06:46 PM
6060
कोलकाता, 05 मई (संवाददाता) लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में पश्चिम बंगाल की चार प्रमुख सीटों मालदा (उत्तर), मालदा (दक्षिण), जंगीपुर और मुर्शिदाबाद में सात मई को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार रविवार को समाप्त हो गया।
भीषण गर्मी के बावजूद मतदाताओं को लुभाने के लिए राजनीतिक दलों की ओर से कई सप्ताह से किये जा रहे गहन प्रचार अभियान का शोर आज थम गया। इन चार लोकसभा क्षेत्रों में 57 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं
कुल 73 लाख 37 हजार 651 मतदाता सात मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं, जिनमें 26,12,395 महिलाएं और 154 ट्रांसजेंडर हैं। सभी राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा है।
मालदा और मुर्शिदाबाद लोकसभा क्षेत्र में असली मुकाबला तीन राजनीतिक ताकतों - सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस, मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी और वाम-कांग्रेस गठबंधन के बीच है। भाजपा के लिए प्रचार अभियान में उतरने वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हैं। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सांसद अभिषेक बनर्जी ने पार्टी उम्मीदवारों के लिए जोरदार प्रचार किया। कांग्रेस-वाम गठबंधन ने छोटी बैठकें करने के अलावा ज्यादातर घर-घर जाकर प्रचार करने पर ध्यान केंद्रित किया है।
तृणमूल और भाजपा सभी चार सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं, वहीं कांग्रेस ने तीन निर्वाचन क्षेत्रों और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने एक पर उम्मीदवार खड़े किये हैं।
मालदा उत्तर में मौजूदा भाजपा सांसद खगेन मुर्मू का मुकाबला पूर्व आईपीएस अधिकारी एवं तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार प्रसून बनर्जी से है, जो पुलिस सेवा छोड़ने के तुरंत बाद तृणमूल में शामिल हो गये थे। कांग्रेस ने मुश्ताक आलम को उम्मीदवार बनाया है.
मालदा दक्षिण में निर्भया देवी के नाम से मशहूर भाजपा की श्रीरूपा मित्रा चौधरी का मुकाबला तृणमूल के शनावाज अली रेहान से है, जबकि कांग्रेस से ईशा खान चौधरी हैं।
जंगीपुर लोकसभा सीट की महत्वपूर्ण विरासत दिवंगत राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से जुड़ी हुई है, जिन्होंने 2004 और 2009 में निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की थी। तृणमूल के खलीलुर रहमान का भाजपा के धनंजय घोह और कांग्रेस के मुर्तजा हुसैन से त्रिकोणीय मुकाबला है।
मुर्शिदाबाद सीट पर माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम, तृणमूल के अबू ताहेर खान और भाजपा के गौरी शंकर घोष के बीच प्रतिस्पर्धा होने की संभावना है। श्री अबू ताहिर खान मौजूदा सांसद हैं।
चार लोकसभा क्षेत्रों के 7360 मतदान केंद्रों पर निगरानी रखने के लिए केंद्रीय सशस्त्र बलों की लगभग 334 कंपनियों को तैनात किया जा रहा है। इसके अलावा 10,000 से अधिक राज्य पुलिस कर्मी निर्धारित बूथों के बाहर ड्यूटी पर रहेंगे।
मालदा (उ.) में 1812, मालदा (द.) में 1759, जंगीपुर में 1851 और मुर्शिदाबाद में 1938 मतदान केंद्र हैं।
सीएपीएफ की अधिकतम 114 कंपनियां मुर्शिदाबाद में तैनात की जा रही हैं, जहां से अक्सर हिंसा की खबरें आती रहती हैं और इस सप्ताह भी विभिन्न स्थानों पर देसी बम पाये गये हैं।
मालदा उत्तर में कुल 18,12,035 मतदाता हैं, जिनमें 9,15,835 महिलाएं और 53 ट्रांसजेंडर शामिल हैं, मालदा दक्षिण में 17,82,159 मतदाता हैं, जिनमें 8,82,587 महिलाएं और 48 ट्रांसजेंडर हैं। जंगीपुर में 18,05,360 मतदाता हैं, जिनमें से 8,88,085 महिलाएं और 23 ट्रांसजेंडर हैं, वहीं मुर्शिदाबाद की मतदाताओं की संख्या 18,88,097 है, जिसमें 9,25,888 महिलाएं और 28 ट्रांसजेंडर शामिल हैं।...////...