10-Jul-2023 09:07 PM
3794
कोलकाता, 10 जुलाई (संवाददाता) पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने सोमवार को कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य के उन संकटग्रस्त इलाकों का दौरा करने के लिए चार सदस्यीय तथ्यान्वेषी समिति का गठन किया है, जहां पंचायत चुनाव संबंधी हिंसा में कई लोग मारे गए हैं।
समिति जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपेगी।
श्री मजूमदार ने ट्वीट किया,“पश्चिम बंगाल के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए चार सदस्यीय समिति बनाने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा जी को धन्यवाद।”
समिति के सदस्य सांसद रविशंकर प्रसाद, सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह, सांसद डॉ. राजदीप रॉय और सांसद रेखा वर्मा हैं।
गौरतलब है कि चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद से पंचायत चुनाव से संबंधित हिंसा में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस, भाजपा, कांग्रेस और सीपीआई (एम) कार्यकर्ताओं सहित कम से कम 38 लोग मारे जा चुके हैं।...////...