14-Dec-2023 05:03 PM
3736
कोलकाता, 14 दिसंबर (संवाददाता) पश्चिम बंगाल में सरकारी स्वामित्व वाली ईसीएल खदानों से कोयले की कथित तस्करी को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के अधिकारियों ने गुरुवार को कोलकाता ,दुर्गापुर और आसनसोल के औद्योगिक शहरों सहित कम से कम 12 स्थानों पर छापेमारी की।
आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकरी दी।
सूत्रों ने बताया कि कोलकाता में सीबीआई के अधिकारियों ने भवानीपुर में उन तीन फ्लैटों पर छापा मारा जहां पूर्व ईसीएल अधिकारी श्यामल सिंघा रहते थे।
इसके अलावा संघीय एजेंसी की भ्रष्टाचार विरोधी शाखा ने आसनसोल और दुर्गापुर कस्बों सहित पश्चिम बर्धमान जिले के कई स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू किया। छापेमारी घोटाले के कथित लाभार्थियों के कार्यालयों और आवासों पर की गई इस मामले में कुछ आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि राज्य के कुछ प्रभावशाली लोगों से पूछताछ की गई है।
जांच अधिकारियों को कोयला घोटाले में और अधिक लाभार्थियों के बारे में कुछ सुराग मिलने के बाद सीबीआई की छापेमारी हुई । इसमे एक व्यवसायी और उसके एजेंट ने कई सरकारी अधिकारियों और प्रभावशाली राजनीतिक हस्तियों को गलत तरीके से अर्जित धन के शेयर वितरित किए थे।
सीबीआई का मानना है कि ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) की परित्यक्त खदानों से अवैध खनन से उत्पन्न घोटाला हजारों करोड़ रुपये का है और अपराध की आय का कुछ हिस्सा हवाला के माध्यम से लेनदेन किया गया था, इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जांच में शामिल हुआ।...////...