बंगलादेश में डेंगू से मरने वालों की संख्या 185 हुयी
25-Jul-2023 04:26 PM 7873
ढाका, 25 जुलाई (संवाददाता) बंगलादेश में वायरल डेंगू के प्रकोप से इस साल अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 185 हो गई है, जबकि डेंगू के रिपोर्ट किए गए कुल मामले 35,270 तक पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने यह जानकारी दी। डीजीएचएस ने कहा कि स्थानीय समयानुसार सोमवार सुबह 8:00 बजे तक पिछले 24 घंटों में डेंगू से नौ लोगों की मौत हो गई, जिससे इस महीने अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 138 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत डीजीएचएस की ओर से बताए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले महीने 5,956 लोगों के इस बीमारी से संक्रमित होने के बाद जुलाई में पहले 24 दिनों के दौरान 27,292 अधिक डेंगू के मामले दर्ज किए गए। डीजीएचएस आंकड़ों के अनुसार स्थानीय समयानुसार सोमवार सुबह 8:00 बजे तक 24 घंटों में ढाका में 1,238 सहित डेंगू के कुल 2,293 नये मामले सामने आए। डीजीएचएस ने कहा कि इस साल एक जनवरी से 24 जुलाई तक देश भर के विभिन्न अस्पतालों से इलाज के बाद 27,622 डेंगू मरीज ठीक हुए। डेंगू के मामलों की बढ़ती संख्या से निपटने के लिए बंगलादेश के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मच्छरों के प्रजनन की जांच करने और लार्वा विरोधी अभियान चलाने के उपायों को मजबूत किया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^