बंगलादेश में मजदूरों के विरोध प्रदर्शन के बीच 130 फैक्ट्रियां बंद
12-Nov-2023 02:01 PM 5710
ढाका, 12 नवंबर (संवाददाता) बंगलादेश की राजधानी ढाका के बाहरी इलाके में दो प्रमुख औद्योगिक केंद्रों, सावर और अशुलिया में कुल 130 रेडीमेड कपड़ा (आरएमजी) कारखानों ने उच्च वेतन के लिए चल रहे श्रमिकों के विरोध प्रदर्शन के कारण अनिश्चित काल के लिए परिचालन बंद कर दिया है। औद्योगिक पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सरवर आलम ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि श्रमिकों का एक वर्ग अभी भी 23,000 टका (209 अमेरिकी डॉलर) की न्यूनतम मासिक मजदूरी की मांग कर रहा है। श्रमिकों ने मंगलवार को 56 प्रतिशत वेतन वृद्धि की सरकार की घोषणा को खारिज करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा। कथित तौर पर विरोध प्रदर्शनों के कारण कारों और कारखानों में तोड़फोड़ हुई, ढाका और उसके आसपास पुलिस और श्रमिकों के बीच झड़पें हुईं। गत बुधवार को ढाका के बाहरी इलाके गाज़ीपुर के कोनाबारी इलाके में वेतन वृद्धि के लिए प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों और पुलिस के बीच झड़प में एक महिला श्रमिक की मौत हो गई। अर्धसैनिक बॉर्डर गार्ड बंगलादेश के सैनिकों को ढाका और उसके आसपास प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में तैनात किया गया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^