बंगलादेश ने जिम्बाब्वे को 227 पर समेटा
29-Apr-2025 01:24 PM 4967
चटगांव 29 अप्रैल (संवाददाता) तैजुल इस्लाम (छह विकेट) और नईम हसन (दो विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर बंगलादेश ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन आज सुबह के सत्र में जिम्बाब्वे की पारी को 227 रन के स्कोर पर समेट दिया। जिम्बाब्वे ने कल के नौ विकेट पर 225 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। जिम्बाब्वे ने आज अभी स्कोर में दो रन का इजाफा किया था कि तैजुल इस्लाम ने ब्लेसिंग मुजारबानी को विकेटकीपर जाकेर अली के हाथों कैच आउट कराकर उसकी पारी को 227 रनों के स्कोर पर अंत कर दिया। बंगलादेश की ओर से तैजुल इस्लाम ने 27.1 ओवर में 60 रन देकर छह विकेट लिये। नईम हसन ने 20 ओवर में 42 रन देकर दो विकेट झटके। तनजीम हसन साकिब ने एक बल्लेबाज को आउट किया। जिम्बाब्वे के लिए निक वेल्च (54) और शॉन विलियम्स (67) ने अर्धशतकीय पारी खेली। टी. तिसगा (18) रन बनाकर नाबाद रहे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^