बंगलादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया
03-Sep-2023 03:21 PM 6498
लाहौर, 03 सितंबर (संवाददाता) बंगलादेश के कप्तान शाकिब अल-हसन ने अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप के ग्रुप-बी मुकाबले में रविवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शाकिब ने टॉस के बाद कहा, "हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। यह एक अच्छा विकेट दिखता है और मौसम बहुत गर्म है। हमने तीन बदलाव किये हैं। हमने (श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में) बल्ले से प्रदर्शन नहीं किया इसलिये हम हार गये। आज एक नया दिन है और एक अच्छा विकेट है, उम्मीद है कि हम एक अच्छा स्कोर खड़ा करेंगे।" अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा, "हम भी पहले बल्लेबाजी करते। काफी उत्साहित हूं, हमारे यहां काफी भीड़ और समर्थक हैं। तैयारी काफी अच्छी थी, हमारी पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज थी और हम पिछले एक हफ्ते से यहां हैं। हमारी टीम में दो तेज गेंदबाजी ऑल राउंडर, एक तेज गेंदबाज, तीन स्पिनर और बाकी सभी बल्लेबाज हैं।" बंगलादेश टीम : मोहम्मद नईम, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल-हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, हसन महमूद। अफगानिस्तान टीम : रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जन्नत, राशिद खान, फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^