ब्राजील के राष्ट्रपति ने अमेरिकी डॉलर के प्रभुत्व को बदलने का किया आह्वान
23-Aug-2023 05:53 PM 3672
ब्रासीलिया, 23 अगस्त (संवाददाता) ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा ने मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के प्रभुत्व को बदलने के लिए ब्रिक्स देशों से एक साझा व्यापारिक मुद्रा के चलन का आह्वान किया। उन्होंने राष्ट्रीय मुद्राओं को बिना प्रभावित किए हुए ब्रिक्स देशों के बीच व्यापार के लिए एक साझा मुद्रा की वकालत की और ब्रिक्स बिजनेस फोरम लीडर्स डायलॉग में कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी डॉलर का विकल्प तलाशने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि साझा मुद्रा का उपयोग विकासशील देशों के बीच व्यापार को सुगम बनाने के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि ब्रिक्स एक बहुपक्षीय संस्था बने, न कि एक विशिष्ट क्लब, हम सिर्फ खुद को व्यवस्थित करना चाहते हैं। उन्होंने अप्रैल में व्यापार में अमेरिकी डॉलर पर निर्भरता में कमी लाने के लिए संभवतः एक सामान्य क्षेत्रीय मुद्रा या इसी प्रकार के तंत्र का निर्माण करने का प्रस्ताव दिया था। इसके अलावा कल श्री लूला डी सिल्वा ने कहा था कि उनकी सरकार अर्जेंटीना के साथ व्यापार करने में चीनी मुद्रा युआन का उपयोग करने की संभावना पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि “हम किसी ऐसे देश पर निर्भर नहीं रह सकते हैं जिसके पास डॉलर है और वह डॉलर को ज्यादा प्रचलन में निर्भर रहता है और हम उस मुद्रा के उतार-चढ़ाव पर निर्भर नहीं रह सकते हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^