ब्राजील ने बर्ड फ्लू के कारण की छह महीने के लिए आपातकाल की घोषणा
26-Jul-2023 12:05 PM 2463
ब्रासीलिया, 26 जुलाई (संवाददाता) ब्राजील के पराना प्रांत ने प्रवासी पक्षियों के बीच अत्यधिक रोगजनक एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) के मामलों का पता चलने के कारण छह महीने के लिए पशु स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया गया है। क्षेत्रीय सरकार ने यह जानकारी दी। क्षेत्रीय सरकार ने मंगलवार को अपने एक बयान में कहा, “संदिग्ध अत्यधिक रोगजनक एवियन इन्फ्लूएंजा (एच5एन1) के मामले समाने आये हैं, जिससे इस बीमारी से निपटने के लिए प्रांतीय सरकार की ओर से उचित कदम उठाए जा रहे हैं। इसी के मद्देनजर पराना के अधिकारी ने राज्य में कल से अगले छह महीनों (180 दिनों) के लिए पशु स्वास्थ्य आपातकाल लागू किया गया है।” अब तक, पराना में प्रवासी जंगली पक्षियों में एच5एन1 के सात मामलों की पहचान की गई है। क्षेत्रीय कृषि और आपूर्ति मंत्री नॉर्बर्टो ओर्टिगारा ने बयान में कहा कि सरकार को ‘हर संभव औद्योगिक फार्मों पर वायरस के प्रसार को रोकने की जरूरत है।” उल्लेखनीय है कि 2022 में पराना में 19 हजार से अधिक पोल्ट्री फार्म थे, जबकि इस वर्ष की पहली छमाही में इस क्षेत्र से पोल्ट्री मांस निर्यात की मात्रा दस लाख टन से अधिक की गयी है। महीने की शुरुआत में, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वैश्विक समुदाय को चेतावनी दी थी कि बर्ड फ्लू तेजी से स्तनधारियों को प्रभावित कर रहा है, जिससे मनुष्यों के लिए अधिक खतरा पैदा हो रहा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^