ब्रज के मन्दिरों की सुव्यवस्था के लिए हेमा की मोदी से अपील
16-Mar-2022 11:59 PM 7418
मथुरा,16 मार्च (AGENCY) सिने जगत से राजनीति में आईं मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बुधवार को मुलाकात कर उनसे ब्रज के तीन मशहूर मन्दिरों में सुव्यवस्था कराने की मांग की है। प्रधानमंत्री को दिये ज्ञापन में हेमा ने कहा कि वृन्दावन का बांकेबिहारी मन्दिर,गोवर्धन का दानघाटी मन्दिर एवं राधारानी मन्दिर अथवा लाडली मन्दिर के नाम से मशहूर बरसाना के मन्दिर में हर साल करोड़ो देशी और विदेशी भक्त आते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि काशी विश्वनाथ मन्दिर के काॅरीडोर और विन्ध्यवासिनी मन्दिर मिर्जापुर की तरह इन तीनों मन्दिरों की सुव्यवस्था करने की आवश्यकता है। श्री मोदी को दिये गये पत्र में हेमामालिनी ने यह भी लिखा है कि उक्त तीन मन्दिरों के अन्तर्राष्ट्रीय महत्व को देखते हुए यदि यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया जाये तो ब्रजवासी उनके आभारी होंगे। मथुरा की सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री ने तीनो मन्दिरों के विकास के लिए केन्द्र सरकार के पूर्ण सहयोग एवं कार्य कराये जाने की मौखिक सहमति भी प्रदान की है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^