बरेली-नैनीताल हाइवे पर टैंकर में घुसी कार, आठ लोगों की जिंदा जलकर मौत
10-Dec-2023 12:48 PM 3060
बरेली, 10 दिसंबर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश में बरेली - नैनीताल हाइवे पर डंपर से टक्कराने से कार में आग लग गई है, जिससे कार में सवार सभी आठ लोग जिंदा जलकर मर गए। बरेली में भोजीपुरा थाना क्षेत्र में नैनीताल हाईवे पर शनिवार देर रात भीषण हादसा हो गया। बरेली से बहेड़ी की ओर जा रही कार का टायर फटने के बाद डिवाइडर फांदकर दूसरी ओर से आ रहे डंपर में जा घुसी। धमाके के साथ दोनों वाहनों में आग लगने से कार सवार सभी आठ लोग जिंदा जलकर मर गए। फायर टीम ने बमुश्किल आग बुझाकर वाहनों को हटाया। बहेड़ी निवासी सुमित गुप्ता की कार बुकिंग में चलती है। बताते हैं कि बहेड़ी के नरायण नगला निवासी फुरकान ने बरेली के लिए कार की बुकिंग कराई थी। बहेड़ी के मोहल्ला जाम निवासी उवैस की बरात बरेली नगर में फहम लॉन में आई थी। इसी बरात में आने के लिए कार बुक कराई गई थी। बरात से ये लोग देर रात वापस बहेड़ी लौट रहे थे। बताते हैं कि भोजीपुरा थाने से आगे बहेड़ी दिशा मे दभौरा गांव पास अचानक कार का टायर फट गया। इससे कार असंतुलित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी दिशा में चली गई। कार सामने से आ रहे डंपर में जाकर टकरा गई। जोरदार आवाज हुई और कार में आग लग गई। कार को डंपर करीब 25 मीटर घसीटता हुआ ले गया। इससे डंपर के अगले हिस्से में भी आग लग गई। डंपर ड्राइवर और हेल्पर घबराहट में कूदकर फरार हो गए। दूसरे वाहनों से जा रहे लोगों ने सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। करीब आधा घंटे में दमकल पहुंची। सूचना पर एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, सीओ नवाबगंज चमन सिंह चावड़ा के साथ ही सीएफओ चंद्रमोहन शर्मा मौके पर पहुंचे। मुश्किल से आग पर काबू किया गया। सभी कार सवारों के जल जाने की स्थिति में लोगों की संख्या और पहचान नहीं हो पा रही थी। बाद में पता चला कि भीषण हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है। रविवार भोर तक उनकी पहचान होती रही। हादसे में इरफान पुत्र भूरे निवासी मितापुर,आरिफ (24) पुत्र मन्नी,शादाब (10) पुत्र अब्दुल माजिद,आसिफ (22) पुत्र शमीम आलिम (22) पुत्र जाहिद अली, अय्यूब (36) पुत्र यूनिस,मुन्ने (60) पुत्र इस्माइल और आसिफ (28) पुत्र यूसुफ की मौत हो गयी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^