ब्रिटेन के नये विदेश मंत्री डेविड लैमी दिल्ली पहुंचे
24-Jul-2024 12:38 PM 8615
नयी दिल्ली, 24 जुलाई (संवाददाता) ब्रिटेन के नये विदेश मंत्री डेविड लैमी बुधवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे। उनकी इस महीने की शुरूआत में पदभार संभालने के बाद पहली आधिकारिक यात्रा है। इस दौरान, श्री लैमी द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और एफटीए पर विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बातचीत करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर लिखा, “ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी का गर्मजोशी से स्वागत है क्योंकि वह पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर नयी दिल्ली पहुंचे हैं। यह यात्रा दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करेगी।” ब्रिटेन उच्चायोग के एक बयान में कहा गया है कि “विदेश मंत्री की नयी दिल्ली की पहली यात्रा के एजेंडे में ब्रिटेन का विकास सबसे ऊपर है। श्री लैमी भारत के साथ नई साझेदारी जैसे मुद्दों पर प्रकाश डालेंगे, जो आर्थिक, घरेलू और वैश्विक सुरक्षा पर केंद्रित होगी। वे केंद्र सरकार के साथ-साथ जलवायु और व्यापार जगत के नेताओं के साथ उच्च स्तरीय बैठकें करेंगे। आर्थिक, घरेलू और वैश्विक सुरक्षा विदेश मंत्री की भारत की पहली यात्रा के केंद्र में होगी क्योंकि वे आज ब्रिटेन-भारत साझेदारी की पूरी क्षमता सामने लाने के लिए नयी दिल्ली की यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिये विदेश मंत्री ब्रिटेन-भारत साझेदारी को फिर से स्थापित करने पर जोर देंगे, जिसमें ब्रिटेन की मुक्त व्यापार समझौते को सुरक्षित करने की प्रतिबद्धता को मजबूत करना शामिल है। भारत की अपनी यात्रा से पहले, श्री लैमी ने कहा, “भारत 21वीं सदी की उभरती हुई महाशक्ति है, 1.4 अरब लोगों के साथ दुनिया का सबसे बड़ा देश और दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^