ब्रुक का तूफान, सनराइजर्स ने कोलकाता को दिया 229 का लक्ष्य
14-Apr-2023 10:25 PM 8932
कोलकाता 14 अप्रैल (संवाददाता) हैरी ब्रूक (100 नाबाद) का तूफानी शतक और तीसरे विकेट के लिये कप्तान एडन मार्कम (50) के साथ 72 रनो की भागीदारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर (केकेआर) के खिलाफ शनिवार को पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 228 रन का स्कोर खड़ा किया। ईडन गार्डन मैदान पर इंग्लैंड के स्टाइलिश बल्लेबाज को आउट करने के लिये कोलकाता के गेंदबाजों के पास कोई हथियार नहीं था। आईपीएल के मौजूदा सत्र के पहले शतकवीर बनने वाले ब्रुक ने मात्र 55 गेंदो पर 12 चौकों और तीन छक्के उड़ाये। कोलकाता के कप्तान नीतिश राणा ने उनको आउट करने के लिये अपने सात गेंदबाजों आजमाये मगर मैदान पर रनो की बारिश रोकने में सभी के सभी असहाय नजर आये। दो विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आये मार्कम ने दूसरे छोर पर दर्शनीय अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे ब्रुक का भरपूर साथ दिया। मार्कम ने मात्र 26 गेंदों की संक्षिप्त पारी में चौकों छक्कों की बारिश कर दी। उनको वरूण चक्रवर्ती ने अपनी गुगली के जाल में फंसाया और मिड विकेट बाउंड्री पर खड़े आंद्रे रसेल के हाथों कैच आउट करा तूफान को आंशिक विराम दिया। मार्कम ने पांच छक्के और दो चौके लगाये। बाद में ब्रुक का साथ अभिषेक शर्मा (32) ने दिया और रन गति की रफ्तार को बरकरार रखा। कोलकाता की ओर से आंद्रे रसेल 22 रन पर तीन विकेट चटका कर सबसे सफल गेंदबाज रहे। हालांकि उन्हे कप्तान ने देर से आजमाया वहीं उमेश यादव और सुयश शर्मा ने खूब रन लुटाये।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^