बस हादसे में एक विद्यालय सहायक की मौत, तीन दर्जन से अधिक बच्चे घायल
12-Jul-2023 11:59 PM 7812
जैसलमेर 12 जुलाई (संवाददाता) राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोकरण उपखंड के भैंसड़ा गांव के पास बुधवार सुबह एक स्कूल बस के पलट जाने से एक विद्यालय सहायक की मौत हो गई जबकि तीन दर्जन से अधिक बच्चों सहित लगभग चालीस लोग घायल हो गए। सांकड़ा थाने के एएसआई खुशाल चंद ने बताया कि भैंसड़ा गांव में संचालित ज्ञानदीप प्राथमिक स्कूल की बस गांव के बच्चों को लेकर स्कूल आ रही थी और उसमें 37 बच्चों सहित करीब 40 लोग सवार थे, इसी दौरान स्कूल से करीब दो किलोमीटर पहले बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर पलट गई। उन्होंने बताया कि हादसे में सभी लोग घायल हो गए। सूचना पर वह मौके पर पुलिस दल के साथ पहुंचे एवं आसपास की ग्रामीणों की मदद से बस को सीधा कर बच्चों को बाहर निकाला गया। घायल बच्चों एवं अन्य लोगों को पोकरण अस्पताल ले जायेगा जहां गंभीर रुप से घायल एक विद्यालय सहायक एवं 11 बच्चों को जोधपुर रैफर किया गया जिनमें विद्यालय सहायक सहायक विक्रम सिंह ने उपचार के दौरान जोधपुर में दम तोड़ दिया। उन्होने बताया कि पोकरण अस्तपताल में 25 बच्चे एवं बस चालक जींवराज सिंह भर्ती हैं। हादसे के बाद पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान सहित पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद वे अस्पताल भी पहुंचे जहां घायल बच्चों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी। इसके बाद कलेक्टर हिमांशु गुप्ता एवं अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे एवं बच्चों के स्वास्थ्य संबंध में जानकारी ली आवश्यक दिशानिर्देश दिये। पोकरण डी.टी.ओ सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस बस का फिटनेस मार्च में खत्म हो गया था तथा इसके पास बच्चों को लाने ले जाने के लिए बाल वाहिनी का परमिट नही था। इसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^