बसपा से निष्कासन का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण : कुंवर दानिश
09-Dec-2023 07:37 PM 2064
नयी दिल्ली 08 दिसंबर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के अमरोहा से लोकसभा संसद कुंवर दानिश ने कहा कि उन्होंने पूरी मेहनत और लगन से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को मज़बूत करने का प्रयास किया, लेकिन पार्टी से निकाले जाने का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है। श्री अली ने बसपा से निष्कासित किए जाने के बाद आज कहा, “मैं बहन मायावती जी का हमेशा शुक्रगुज़ार रहूँगा की उन्होंने मुझे बसपा का टिकट देकर लोकसभा का सदस्य बनने में मदद की। बहन जी ने मुझे बसपा संसदीय दल का नेता भी बनाया। मुझे सदैव उनका असीम स्नेह और समर्थन मिला। उनका आज का फ़ैसला दुर्भाग्यपूर्ण है।” उन्होंने कहा, “मैंने अपनी पूरी मेहनत और लगन से बसपा को मज़बूत करने का प्रयास किया है और कभी भी किसी प्रकार का पार्टी विरोधी काम नहीं किया है। इस बात की गवाह मेरे अमरोहा क्षेत्र की जनता है।” उन्होंने कहा, “मैंने केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध ज़रूर किया है और करता रहूँगा। चंद पूँजीपतियों द्वारा जनता की संपत्तियों की लूट के ख़िलाफ़ भी मैंने आवाज़ उठायी है और उठाता रहूँगा। क्योंकि यही सच्ची जनसेवा है। यदि ऐसा करना जुर्म है तो मैंने ये जुर्म किया है, और में इसकी सज़ा भुगतने को तैयार हूँ। मैं अमरोहा की जानता को आश्वस्त करना चाहता हूँ की आप की सेवा में हमेशा हाज़िर रहूँगा।” उल्लेखनीय है कि बसपा ने अपने सांसद दानिश अली को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निलंबित कर दिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^