बीएएसएफ ने पेश किया एफिकॉन कीटनाशक
06-May-2024 05:31 PM 7332
नयी दिल्ली 06 मई (संवाददाता) फसलों को छेदकर खराब करने वाले कीटों से निपटने के लिए बीएएसएफ ने नए कीटनाशक एफिकॉन लाँच करने की आज घोषणा की। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि इसकी सहायता से इस चुनौती पर काबू पाया जा सकता है। एफिकॉन एक विशेष फॉर्मूलेशन में बीएएसएफ के नए एक्टिव इंग्रीडिएंट एक्सालियॉन की शक्ति से लैस है। एफिकॉन कीटनाशक नए आईआरएसी समूह 36 के तहत बाजार में पेश किए गए उन पहले कंपाउंड्स में से एक है, जो पूरी तरह से कीटनाशकों की एक नई श्रेणी (समूह 36-पायरिडाजाइन) का प्रतिनिधित्व करता है, जिसका बाजार में मौजूदा उत्पादों के साथ कोई ज्ञात क्रॉस-रेजिस्‍टेंस नहीं है जिससे, यह कीटनाशक प्रतिरोध प्रबंधन का साधन बन जाता है। उसने कहा कि पहली बार 2023 में ऑस्ट्रेलिया में एफिकॉन कीटनाशक लॉन्च किया गया था। भारत दुनिया के उन कुछ देशों में से एक है जहाँ इतनी जल्‍दी यह नया रसायन उपलब्‍ध होने जा रहा है जिससे किसानों को मुश्किल चुनौती पेश करने वाले रस चूसने वाले कीटों पर काबू पाने में मदद मिलेगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^