26-Oct-2023 07:21 PM
8466
नयी दिल्ली 26 अक्टूबर (संवाददाता) बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने 54 से अधिक कार्यालयों के साथ 18 देशों में स्लोवाकिया के लिए एक विशेष ग्लोबल वीजा आउटसोर्सिंग अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।
कंपनी ने आज यहां कहा कि एक्सक्लूसिव वीजा सेवाएं मुहैया कराने के मामले में बीएलएस इंटरनेशनल के अनुभव को देखते हुए इसे शेंजेन सदस्य देशों के साथ काम करने का मौका मिला है। इस नए अनुबंध के साथ, बीएलएस इंटरनेशनल को न केवल पर्यटक वीजा सेवाएं और बिजनेस वीजा सेवाएं बल्कि राष्ट्रीय वीजा सेवाओं की भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी ताकि पर्यटन और इमिग्रेशन प्रक्रियाओं को सरल और आसाना बनाया जा सके।यह अनुबंध बीएलएस इंटरनेशनल के शेंजेन देशों के पोर्टफोलियो में विस्तार है। कंपनी पहले से ही हंगरी, पुर्तगाल, पोलैंड, स्पेन, जर्मनी और इटली जैसे शेंजेन सदस्य देशों के साथ सहयोग करती रही है, जो वीजा और कांउसलर सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला की पेशकश करती है। इस विशिष्ट समूह में स्लोवाकिया के शामिल होने से सरकारों और वीजा आवेदकों के लिए एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में बीएलएस इंटरनेशनल की स्थिति और अधिक मजबूत हुई है।...////...