03-Nov-2022 09:32 PM
3954
ढाका 03 नवंबर (संवाददाता) बंगलादेश की प्रधानमंत्री और अवामी लीग (एएल) की अध्यक्ष शेख हसीना ने गुरुवार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बंगलादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने सरकार विरोधी आंदोलन के नाम पर ज्यादती की तो खालिदा जिया को फिर से जेल भेज दिया जाएगा।
सुश्री हसीना ने राजधानी ढाका में बंगबंधु इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (बीआईसीसी) में अवामी लीग द्वारा आयोजित जेल हत्या दिवस पर आयोजित एक चर्चा की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अगर बीएनपी ज्यादा करती है, तो खालिदा जिया को फिर से जेल भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा कि अवैध रूप से गठित राजनीतिक दल अब आंदोलनों के नाम पर ज्यादती कर रहे हैं। हमने कहा है कि अपनी (बीएनपी की) बैठक और जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से करें, हम कुछ नहीं कहेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि खालिदा जिया को जिया अनाथालय ट्रस्ट में दस साल और जिया चैरिटेबल ट्रस्ट भ्रष्टाचार के मामलों में सात साल की सजा सुनाई गई है, जो कार्यवाहक सरकार द्वारा दायर की गई थी और अब अपने घर में रह रही है क्योंकि सरकार ने मानवीय आधार पर इसकी अनुमति दी है।
प्रीमियर ने बीएनपी को एक अवैध पार्टी करार दिया क्योंकि यह एक सैन्य तानाशाह जियाउर्रहमान की सरकार द्वारा बनाई गई थी क्योंकि उच्च न्यायालय ने सरकार को अवैध घोषित कर दिया था क्योंकि उसने देश के संविधान का उल्लंघन करने के बाद सत्ता संभाली थी।...////...