बीपीएससी छात्रों के आंदोलन को कमजोर कर रहे प्रशांत किशोर : तेजस्वी
06-Jan-2025 12:31 AM 7613
पटना 05 जनवरी (संवाददाता) बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि श्री किशोर बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) छात्रों के आंदोलन को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं और वह एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं। श्री यादव ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सबसे पहले बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अभ्यर्थियों के मुद्दे को उठाया और सरकार से उनके पक्ष में कार्रवाई की मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दो पत्र लिखकर इन मांगों पर विचार करने का अनुरोध भी किया था। उन्होंने कहा कि राजद ने इस मुद्दे पर विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया और इसे सदन में जोर-शोर से उठाया। वहीं, श्री प्रशांत किशोर तब सक्रिय हुए जब इस आंदोलन का महत्वपूर्ण चरण समाप्त हो चुका था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^