बीसीसीआई ने एनसीए प्रमुख पद पर मंगाए आवेदन
10-Aug-2021 08:23 PM 3032
नयी दिल्ली, 10 अगस्त (AGENCY) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख पद पर आवेदन मंगाए हैं। पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ लगभग दो वर्षाें से यह भूमिका निभा रहे हैं। यह भूमिका फिर से दो वर्ष के लिए होगी और पद पर नियुक्त होने वाले शख्स को बीसीसीआई सचिव को रिपोर्ट करना होगा। द्रविड़ अगर चाहें तो दोबारा इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। समझा जाता है कि इस संबंध में बीसीसीआई की वेबसाइट पर मंगलवार को साझा की गई अधिसूचना इस भूमिका के लिए एक नियमित विज्ञापन है, लेकिन श्रीलंका के अच्छे दौरे के बाद मुख्य कोच के रूप में द्रविड़ के भविष्य और भारतीय टीम में उनकी संभावित पदोन्नति काे लेकर अटकलें बढ़ गईं हैं। वहीं भारत के मौजूदा कोच रवि शास्त्री का टीम के साथ कार्यकाल नवंबर में आईसीसी टी-20 विश्व कप के बाद समाप्त हो रहा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^