23-Oct-2023 10:32 PM
8053
नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (संवाददाता) दिल्ली नगर निगम में विपक्ष के नेता और पूर्व महापौर राजा इकबाल सिंह ने बेंच खरीदने के लिए पार्षद फंड से पांच लाख रुपए खर्च करने के प्रावधान को नाकाफी बताते हुए इस राशि को प्रति वार्ड 25 लाख रुपए करने की सोमवार को मांग की।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता श्री सिंह ने कहा कि पांच लाख रुपए की राशि बहुत ही कम है। इस राशि से मात्र 40 से 45 बेंच ही खरीदे जा सकते हैं। ये एक वार्ड की जरूरत के हिसाब से ‘ऊंट के मुंह में जीरा’ की तरह है।
उन्होंने कहा कि एक वार्ड में कई-कई पार्क और कई प्राथमिक विद्यालय भी हैं। ऐसे में जरुरत से बेहद कम बेंच की व्यवस्था से जनता के बीच नाराजगी, विवाद और गुस्सा और भड़क जाएगा।
विपक्ष के नेता ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी आम आदमी पार्टी केवल एक छोटी-सी राशि इस मद में खर्च कर वाहवाही लूटना चाहती है।
पूर्व महापौर ने कहा कि जनहित के कार्यों में यदि सत्ताधारी पार्टी को कोई रुचि है तो वह पार्षद फंड से 25 लाख रुपए के बेंच खरीदने का प्रावधान करवाने की व्यवस्था करें।
श्री सिंह ने कहा,“हम निगम अधिकारियों से अनुरोध करते हैं कि इस राशि को बढ़ाकर 25 लाख रुपए किया जाए ताकि जनता की भलाई के लिए पार्कों, स्कूलों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर आवश्यकता के अनुसार कुछ हद तक बेंच रखे जा सकें।”
गौरतलब है कि नगर निगम की ओर से सोमवार को कहा गया है कि पार्षद फंड से नगर निगम के क्षेत्रीय कार्यालय, स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल समेत निगम द्वारा संचालित अन्य स्थानों के लिए बेंच खारदे जा सकते हैं।...////...