बंगाल NCB ने सोनापुर से जब्त किया 2000 kg गांजा
10-Nov-2021 01:38 PM 1379
बिहार | बंगाल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने जिले की सीमा से सटे बंगाल के सोनापुर के निकट एक कंटेनर में छिपा कर ले जाए जा रहे 2000 किलो गांजा जब्त किया है। मंगलवार शाम चोपड़ा पुलिस के सहयोग से की गई कार्रवाई के दौरान तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। जब्त गांजा की कीमत लगभग दो करोड़ रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ के दौरान बताया कि बरामद गांजा की खेप को असम से बंगाल के नदिया ले जाया जा रहा था। बहरहाल एनसीबी और पुलिस पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है। NCB ganja..///..bengal-ncb-seized-2000-kg-ganja-from-sonapur-327358
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^