31-Oct-2023 06:59 PM
8979
नयी दिल्ली 31 अक्टूबर (संवाददाता) बेंगलुरु टेक समिट (बीटीएस) के 26वें संस्करण का आयोजन इस वर्ष 29 नवंबर से एक दिसंबर तक किया जायेगा जिसमें 30 से ज्यादा देश, 400 से ज्यादा वक्ता, 75 से ज्यादा सत्र, 3000 से अधिक प्रतिनिधि, 2000 से अधिक स्टार्ट-अप और 600 से ज्यादा आयोजकों के शामिल होने की संभावना है।
इस प्रदर्शनी को देखने के लिए 50 हजार से ज्यादा दर्शकों के आने का अनुमान है। आयोजन की तैयारियों के सिलसिले में आज यहां उद्योग के हितधारकों ने कर्नाटक सरकार में आईटी, बीटी और आरडीपीआर मंत्री प्रियांक खड़गे के साथ एक खुली वार्ता का आयोजन किया। इसमें आईटी, डीपटेक, इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर्स, टेलीकॉम, एनिमेशन, ईवी और गेमिंग जैसे कई क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रमुख औद्योगिक संगठनों ने भाग लिया। इस विचार-विमर्श के दौरान 10 से ज्यादा देशों के ट्रेड मिशन और प्रमुख आरएंडडी संस्थान के प्रमुख मौजूद थे।...////...