बेंगलुरु में नयी मेट्रो लाइनें दिसंबर तक चालू: सिद्धारमैया
16-Aug-2023 03:42 PM 8259
बेंगलुरु, 16 अगस्त (संवाददाता) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि बेंगलुरु मेट्रो में सितंबर तक बैयप्पनहल्ली-कृष्णराजपुरम लाइन और केंगेरी-चल्लाघट्टा लाइन का विस्तार चालू हो जाएगा। श्री सिद्धारमैया ने मंगलवार को फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के परेड ग्राउंड में अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में कहा कि नागासंद्रा-मदावरा विस्तार और आरवी रोड और बोम्मनहल्ली को जोड़ने वाली नई लाइन दिसंबर तक चालू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2026 तक नम्मा मेट्रो का बेंगलुरु में 175.55 किलोमीटर नेटवर्क होगा। आज बेंगलुरु का मेट्रो नेटवर्क देश में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने कहा, “वर्तमान में बेंगलुरु में मेट्रो ट्रेन नेटवर्क की कुल लंबाई 69.66 किलोमीटर है और लगभग 6.1 लाख यात्री प्रतिदिन मेट्रो ट्रेन सुविधाओं का उपयोग कर रहे हैं। एक बार मेट्रो का काम पूरा होने पर पर्पल लाइन में 43.5 किलोमीटर का मार्ग होगा जो चल्लाघट्टा को व्हाइटफील्ड (कडुगोडी) से जोड़ेगा और इससे शहर के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों के बीच यात्रा आसान और तेज हो जाएगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^