23-Aug-2022 11:22 PM
6851
लखनऊ 23 अगस्त (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने कार्यकर्ताओं को संगठन की शक्ति बताते हुये कहा कि पार्टी ऐसे स्थानों पर भी अपनी पहुंच सुनिश्चित करेगी जहां अभी उसकी पहुंच नहीं है।
श्री सिंह ने मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास में औपचारिक मुलाकात की जबकि बाद में पार्टी के प्रदेश दफ्तर में अवध, काशी, कानपुर व गोरखपुर क्षेत्र के प्रदेश व क्षेत्र के पदाधिकारियों जिला अध्यक्षों व जिला प्रभारियों की बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, झारखंड के प्रदेश महामंत्री (संगठन) कर्मवीर,उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक उपस्थित रहे।...////...