भाजपा अपना चुनावी वादा पूरा करने में विफल : जदयू
26-Sep-2023 06:04 PM 3911
पटना 26 सितंबर (संवाददाता) बिहार के भवन निर्माण मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोकसभा चुनाव के दौरान किये गये अपने वादों को पूरा करने में पूरी तरह विफल रही है। श्री चौधरी ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव के दौरान किए गए अपने चुनावी वादों को पूरा करने में पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कीमतों को नियंत्रित करने का वादा किया था लेकिन खाद्य पदार्थों और अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतें चिंताजनक रूप से बढ़ गई हैं, जिससे आम आदमी को बड़ी कठिनाई हो रही है। मंत्री ने कहा कि युवाओं को नौकरी देने का भाजपा का वादा भी पूरा नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि युवाओं के लिए नई नौकरियां पैदा करना तो दूर अलग-अलग क्षेत्रों में पहले से ही सेवाओं में लगे लोगों की भी छंटनी की जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा जानबूझकर लोगों का ध्यान असली मुद्दों से भटकाने के लिए हिंदू और मुस्लिम के मुद्दे पर नफरत फैला रही है। श्री चौधरी ने कहा कि लोग भाजपा की चुनावी चालों को पहले ही समझ चुके हैं और यह अब और काम नहीं करेगा। उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले नवगठित विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में अधिक से अधिक दलों के शामिल होने की उम्मीद है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^