30-Aug-2023 07:38 PM
4980
श्रीनगर 30 अगस् (संवाददाता) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चाहती है कि लोग जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग करें, लेकिन विशेष राज्य का दर्जा बहाल करने या चुनाव कराने की मांग न करें।.
पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता सुहैल बुखारी ने कहा कि भाजपा को अपना लक्ष्य बदलना चाहिए। पीडीपी कश्मीर की समस्या के समाधान के मुद्दे पर बात करती है तथा भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रदेश के लोगों की भावनाओं के मुताबिक अपने लक्ष्य को बदलने की मांग करती है।
उन्होंने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, “हमने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को हल करने की बात की है। उन्होंने (भाजपा सरकार) हमारे विशेष राज्य के दर्जे को छीना है। हमारे राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया। उन्हें अपने लक्ष्य को बदलना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि लोग राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग करें, लेकिन विशेष राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग न करें।
उन्होंने कहा, “पीडीपी जम्मू-कश्मीर की समस्या का समाधान चाहती है। पांच अगस्त को जो कुछ भी हुआ, उससे समस्याएं और बढ़ीं।”
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर से संबंधित संविधान के अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय में सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने मंगवार को कहा था कि सरकार जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने के मुद्दे पर 31 अगस्त को विस्तृत बयान देगी। श्री बुखारी ने कहा कि शीर्ष अदालत में सवाल उठा है कि केंद्र सरकार ने एकतरफा, गैरकानूनी और असंवैधानिक तरीके से जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा छीनने का काम किया है।
उन्होंने कहा, “राज्य का दर्जा बहाल करना या केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा वास्तव में महत्वपूर्ण नहीं है। बड़ा सवाल है कि क्या मूल अधिनियम (अनुच्छेद 370) को निरस्त करना अवैध है। हमारा प्रश्न अभी भी केंद्र के फैसले की संवैधानिक वैधानिकता को लेकर है।...////...