02-Aug-2023 11:41 PM
4534
कोलकाता, 02 अगस्त (संवाददाता) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर चुनाव जीतने के लिए देश भर में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा शासित राज्यों सहित हर राज्य में सांप्रदायिक हिंसा भड़काई जा रही है।
सुश्री बनर्जी ने बुधवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, 'भाजपा शासित राज्यों सहित हर राज्य में सांप्रदायिक हिंसा भड़काई जा रही है। यह चुनावों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। याद रखें, कोई कुछ लोगों को कुछ समय के लिए मूर्ख बना सकता है, लेकिन कोई हर समय सभी लोगों को मूर्ख नहीं बना सकता।'
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सांप्रदायिक तनाव इसलिए शुरू हुआ है क्योंकि भाजपा एक खतरनाक और घृणित खेल खेल रही है। उन्होंने कहा 'वे सिर्फ चुनाव जीतने के लिए लोगों, जाति, देश, मानवता को विभाजित कर रहे
हैं। 'डबल इंजन' सरकार दोहरा झूठ बोल रही है।' वे फर्जी वीडियो बनाते हैं लेकिन जब उनके राज्य में कुछ होता है तो सभी अपराधियों को माफ कर दिया जाता है।'
उन्होंने कहा 'मैं सुन रही हूं कि प्रधानमंत्री 10 अगस्त को ही मणिपुर पर बोलेंगे, उससे पहले नहीं, क्यों' उन्होंने सवाल करते हुए कहा, 'यह और कुछ नहीं, बल्कि तानाशाही है। कोई गलती न करें, टीम इंडिया लड़ाई लड़ेगी।'
मुख्यमंत्री ने बताया कि विपक्षी दलों के गुट इंडिया की अगली बैठक मुंबई में होने की संभावना है।
सुश्री बनर्जी ने कहा कि आज पूरा देश जल रहा है, हरियाणा और मणिपुर जल रहे हैं। पूरे देश में आतंक का माहौल है।...////...