02-Dec-2022 11:23 PM
6552
जयपुर, 02 दिसंबर (संवाददाता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा कुशासन को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ सभी दो सौ विधानसभा क्षेत्रों में निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा के रथों को सभी जिला मुख्यालयों से विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज रवाना किया गया।
प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों से विधानसभा क्षेत्रों के लिए जन आक्रोश यात्रा के रथों को रवाना किया गया, जिसमें पाली में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, अलवर में राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, अजमेर में राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश सह-प्रभारी विजया राहटकर, उदयपुर में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, जोधपुर में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, सीकर में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, जालोर में सांसद राजेन्द्र गहलोत, सिरोही में सचेतक जोगेश्वर गर्ग, राजसमंद में प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी, कोटा में भजनलाल शर्मा, डूंगरपुर में सुशील कटारा, बाड़मेर में मदन दिलावर, चित्तौड़गढ में प्रदेश उपाध्यक्ष सीपी जोशी, बीकानेर में माधोराम चौधरी, झुंझुनूँ में सांसद नरेन्द्र खींचड़, भरतपुर में वरिष्ठ नेता एवं सांसद घनश्याम तिवाड़ी, करौली में वरिष्ठ नेता एवं सांसद किरोडी लाल मीणा एवं मनोज राजोरिया, टोंक में पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ आदि नेताओं ने जिला मुख्यालयों से विधानसभा क्षेत्रों के लिए रथों को रवाना किया।...////...