01-Sep-2023 03:57 PM
8803
भोपाल, 01 सितंबर (संवाददाता) वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने आज फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मध्यप्रदेश में इस दल की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य की जनता भाजपा सरकार का 18 साल का हिसाब किताब करने को तैयार बैठी है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर अपनी पोस्ट में लिखा है कि भाजपा का असली 'रिपोर्ट कार्ड' अब जारी हुआ है। उन्होंने शिवपुरी जिले के कोलारस के विधायक वीरेंद्र सिंह रघुवंशी के भाजपा छोड़ने के एक दिन बाद कि भाजपा में 'महल का कहर' विधायक के त्यागपत्र का कारण है। उन्होंने विधायक के त्यागपत्र के अन्य कारण गिनाते हुए लिखा है कि इस रिपोर्ट कार्ड के बाद भाजपाइयों को कुछ और सफाई देनी है क्या। जनता तो भाजपा सरकार का 18 साल का हिसाब किताब करने को तैयार बैठी है, 'हिसाब दिवस' भर तय होने का इंतजार है।
श्री कमलनाथ ने एक अन्य पोस्ट में शिवराज सिंह चौहान सरकार को निशाने पर लेते हुए आरोप लगाया और कहा कि मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार पर एक्शन नहीं करते, बल्कि हर एक्शन में 'भ्रष्टाचार' करते हैं। मध्यप्रदेश का '50 प्रतिशत कमीशन राज' हर रोज नए नजारे पेश कर रहा है। दिल्ली में बना नया मध्यप्रदेश भवन इसका ताजा उदाहरण है। श्री कमलनाथ ने लिखा है कि जब उन्होंने दिल्ली में नए मध्यप्रदेश भवन की आधारशिला रखी थी, तो किसी भी प्रदेश का सबसे सुंदर भवन बनाने का संकल्प लिया था, लेकिन अब इस मामले में भी भ्रष्टाचार की शिकायतें आ रही हैं।...////...