24-May-2022 09:12 PM
1548
श्रीनगर, 24 मई (AGENCY) जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर मंगलवार को कश्मीरी पंडितों का राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।
सुश्री मुफ्ती ने यहां संवाददाताओं से कहा,“कश्मीरी पंडितों के लिए जो कुुछ भी किया गया, वह मनमोहन सिंह सरकार के कार्यकाल में जब मुफ्ती मोहम्मद सईद साहिब, गुलाम नबी आजादी साहिब या उमर अब्दुल्ला साहिब के मुख्यमंत्री रहते हुए हुआ।” उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने कश्मीरी पंडितों के कल्याण के लिए कुछ नहीं किया।
उन्होंने कहा कि विशेष कालोनियों का निर्माण हो या प्रधानमंत्री के पैकेज के तहत किये गये कार्य हों, वे सब मनमोहन सिंह सरकार के कार्यकाल में पूरे किये गये।
उन्होंने भाजपा से पूछा कि वह बताये कि उसने कश्मीरी पंडितों के लिए क्या किया। उन्होंने कहा,“वे (भाजपा) पिछले चार वर्षों से कश्मीर पर प्रत्यक्ष रूप से शासन कर रहे हैं, उनकी ओर से कश्मीरी पंडितों के लिए किये गये एक काम को मुझे बताइये।”
पूर्व मुख्यमंत्री ने कश्मीरी पंडितों के इन दिनों किये जा रहे विरोध प्रदर्शनों को उचित ठहराया। कश्मीरी पंडितों का विरोध और आक्रोश उचित है क्योंकि भाजपा ने हमेशा अपने हितों के लिए उनका इस्तेमाल किया है।
गौरतलब है कि चडूरा तहसील कार्यालय में 12 मई को राजस्व कर्मी राहुल भट की हत्या के विरोध में इन दिनों प्रधानमंत्री विशेष पैकेज के तहत सेवा प्राप्त करने वाले कश्मीरी पंडित विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।...////...