भाजपा के भ्रष्टाचार के शोर का एक मात्र उद्देश्य भयादोहन करना है : शिवानंद
12-Jul-2023 10:23 PM 2344
पटना 12 जुलाई (संवाददाता) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के भ्रष्टाचार के शोर का एकमात्र उद्देश्य भयादोहन करना है लेकिन उसे जिस तरह पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में मुंह की खानी पड़ी वही हाल उसका बिहार में होगा। श्री तिवारी ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में अपनी शर्मनाक पराजय से बिहार की भाजपा को सीख लेनी चाहिए । पश्चिम बंगाल में इसी तरह भ्रष्टाचार का शोर मचाकर पंचायत चुनाव में विजयी होने का सपना देखने वाली भाजपा वहां धराशायी हो गई है। बिहार की भाजपा भी उसी का अनुसरण कर रही है। राजद नेता ने कहा कि ग़ैर भाजपाई पार्टियों के नेताओं के विरुद्ध भाजपा के भ्रष्टाचार के शोर का एक मात्र उद्देश्य उनका भयादोहन करना है। बिहार भाजपा के नेता ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र को ही देख लीजिए। श्री अजीत पवार के विषय में प्रधानमंत्री ने कहा था .. इसने सतर हज़ार करोड़ रुपया लूटा है। मैं इसको छोडूंगा नहीं लेकिन वही श्री अजीत पवार आज प्रधानमंत्री की पार्टी के साथ महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान हैं। श्री अजीत पवार के सत्तर हज़ार श्री तिवारी ने आगे कहा कि महाराष्ट्र ही नहीं मेघालय को भी याद कीजिए । अभी फ़रवरी में ही वहां चुनाव हुआ है और चुनाव अभियान में प्रधानमंत्री मेघालय की संगमा सरकार के विषय में क्या भाषण कर रहे थे । उन्होंने कहा था कि देश की भ्रष्टतम सरकार है संगमा की सरकार लेकिन चुनाव के बाद वहां क्या हुआ । प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के धुंआधार प्रचार के बावजूद भाजपा के महज दो विधायक ही मेघालय में जीत पाये लेकिन सत्ता के लालच की इंतहा तो तब हो गई जब प्रधानमंत्री अपने उन्हीं दो विधायकों के साथ दुनिया के उसी भ्रष्टतम सरकार में शामिल हो गए । राजद नेता ने कहा कि आज यही भाजपा बिहार में भ्रष्टाचार का शोर मचा रही है। चार्जशीट दाखिल हो गया के नाम पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव का इस्तीफ़ा मांगा जा रहा है। यह भी बेशर्मी की इंतहा है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता ने भाजपा के भ्रष्टाचार के शोर का जवाब पंचायत के चुनाव में दे दिया है अब बिहार की जनता इंतज़ार कर रही है। श्री तिवारी ने कहा कि झूठ और फ़रेब का मुखौटा लगाए भाजपा का असली चेहरा लोगों के सामने आ गया है। यहां भी बिहार की क्रांतिकारी जनता अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवारों की ज़मानत ज़ब्त कराने के लिए बेचैनी से चुनाव का इंतज़ार कर रही है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^