09-Mar-2024 11:05 PM
2134
चित्तौड़गढ़, 09 मार्च (वार्ता ) राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौडगढ़ सांसद सी पी जोशी ने देश की जनता को भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा बताते हुए कहा है कि भाजपा के पास नीति, नेता, नीयत, कार्यक्रम, कार्यकर्ता और राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव है जबकि दूसरे राजनीतिक दल एक परिवार की पार्टी बनकर रह गए है जिनके पास ना नीति है, ना नेता है, ना नीयत, ना कार्यकर्ता है और ना ही कार्यक्रम है।
श्री जोशी शनिवार को मातृकुंडिया, सोमेश्वर महादेव तालाब कपासन, पंचायत समिति परिसर भूपालसागर और सेमलिया महादेव मंदिर सुरपुर में आमसभा को सम्बोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि श्री मोदी के कुशल नेतृत्व को देखते हुए अन्य पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो रहें है। उन्होंने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है, पानी होता है तो किसान के चेहरे पर खुशहाली और खेतों में हरियाली बनी रहती है। पूर्व की कांग्रेस सरकार पानी को लेकर उदासीन रही, कुछ नहीं किया। किन्तु अब प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनने के साथ ही जो काम असंभव दिखाई दे रहे थे श्री मोदी के नेतृत्व में वो भी पूरे हो रहें है।...////...