21-Sep-2023 08:41 PM
5118
देवास, 21 सितंबर (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आज कहा कि भाजपा के शासनकाल में गांव, गरीब और किसानों तक खुशहाली पहुंची है, शहरो के साथ ही गांव की तस्वीर बदली है।
श्री विजयवर्गीय देवास जिले के सांवेर विधानसभा के शिप्रा में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सांवेर की जनता ने जिस आत्मीयता से स्वागत किया, जिस अपनत्व से स्वागत किया, उसे देख कर मुझे पूरा विश्वास है कि भाजपा की विराट विजय होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन काल में गांव, गरीब और किसान तक खुशहाली पहुंची है, शहरों के साथ साथ गांव की तस्वीर बदली है। आज गांव- गांव में सड़क, बिजली और पानी की सुविधा मिल रही है।...////...