30-Apr-2022 09:47 PM
5957
औरंगाबाद/मुंबई, 30 अप्रैल (AGENCY) महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति के महासचिव और मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंधे ने शनिवार को कहा कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बी टीम के रूप में जाना जाता है, इसलिए एमआईएम को कांग्रेस की नहीं बल्कि अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए।
श्री लोंधे ने कहा कि यह उन नेताओं और दलों के अस्तित्व का सवाल है, जो दावा करते हैं कि कांग्रेस एक निष्क्रिय पार्टी है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अभी खत्म नहीं हुई है और न ही खत्म होगी।
एमआईएम सांसद इम्तियाज जलील ने कहा था कि कांग्रेस थक गई है, जिसपर श्री लोंधे ने कहा एमआईएम उन पार्टियों में से एक है, जो धार्मिक मुद्दों के आधार पर देश में राजनीतिक दरार पैदा करती है।
उन्होंने कहा कि एमआईएम एक ऐसी पार्टी है, जो भाजपा के बदले में काम करती रही है।
उन्होंने कहा कि एक पार्टी जो भाजपा के इशारे पर काम करती है, उसे कांग्रेस के बारे में ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए।...////...