03-Jun-2022 11:24 PM
5698
जबलपुर, 03 जून (AGENCY) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि केन्द्र और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीब कल्याण का लक्ष्य लेकर काम कर रही है।
श्री चौहान ने यह बात जबलपुर उत्तर विधानसभा के संत रविदास भवन में आयोजित चौपाल में जनता से संवाद करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने इसके साथ पूर्व विधानसभा के आचार्य विनोबा भावे वार्ड के बल्दी कोरी की दफाई क्षेत्र में चौपाल में जनता को संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद राकेश सिंह, प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार, नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर, पूर्व विधायक अंचल सोनकर, शरद जैन उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने तय किया है कि प्रदेश में कोई भूखा नहीं रहेगा, कोई व्यक्ति ऐसा नहीं होगा जिसके सर पर छत न हो। न ही किसी गरीब का बच्चा शिक्षा के अधिकार से वंचित रहेगा। उन्होंने कहा कि हम गरीबों को मुफ्त राशन देते हैं, घर दे रहे हैं तो कुछ लोगों के पेट मे दर्द होता है। पर हमें उनकी चिंता नहीं। हम तो जिनके पास है उनसे टैक्स लेकर जिनके पास नहीं है उनकी जरुरतो को पूरा करेंगे। साथ ही हमने तय किया है कि हर जिले को गुंडे बदमाशां के भय से मुक्त करेंगे और आप रोज देखते और सुनते होंगे कि गुंडों के अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चल रहा है। अभी तक हमने प्रदेश में 21 हजार एकड़ जमीन वापस ली है और हम ऐसे गुंडों बदमाशों से जमीन लेकर गरीबों को देंगे।
श्री चौहान ने जनता से संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हर व्यक्ति को अपना घर मिल रहा है। साथ ही हमारी प्रदेश सरकार ने तय किया है कि गरीब का बच्चा यदि मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईआईटी, आईआईएम की पढ़ाई करने चाहता है और यदि उसका 8 लाख रुपये भी सालाना खर्च है तो उसकी फीस उनके माता पिता नहीं बल्कि उनका राज्य सरकार देगी। उन्होंने कहा कि हमने गरीब मजदूरों के लिए संबल योजना बनाई थी। उसमें तय किया था कि उनके घर में कोई बहन बेटा, बेटी को जन्म देगी तो जन्म के पहले उनके खाते में 4 हजार देंगे और जन्म के बाद 12 हजार देंगे। ऐसी योजना को कांग्रेस ने सरकार बनते ही बंद कर दिया था। लेकिन हमने फिर उस योजना को चालू कर दिया है।
उत्तर विधानसभा के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने संत रविदास जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए पूजन किया। इसके उपरांत कन्या पूजन किया। श्री चौहान ने कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी। इस अवसर पर पंकज दुबे, विनोद मिश्रा, मंडल अध्यक्ष योगेश लोखंडे, अतुल जैन दानी, महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री अश्वनी परांजपे सहित अन्य नेता उपस्थित थे।...////...