15-Jan-2025 11:56 PM
6558
नयी दिल्ली, 15 जनवरी (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और योगी आदित्यानाथ सहित अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी।
भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, शिवराज सिंह चौहान के नाम भी शामिल है। इस सूची में कई फिल्मी सितारे, सर्वश्री मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव (निरहुआ), हेमा मालिनी, रवि किशन, हंसराज हंस, स्मृति ईरानी जैसे फिल्मी सितारों के नाम भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली में 05 फरवरी को मतदान होगा और 08 फरवरी को मतगणना होगी। भाजपा ने अब तक 59 उम्मीदरों के नाम घोषित किये हैं।...////...