भाजपा ने एचएमटी , आईडीपीएल जमीनों पर अतिक्रमण को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा
01-Aug-2023 07:06 PM 1775
हैदराबाद, 01 अगस्त (संवाददाता) तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन को मेडचल मल्काजगिरी जिले में 5000 करोड़ रुपये की एचएमटी और आईडीपीएल भूमि के कथित अतिक्रमण को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और एचएएल के पूर्व स्वतंत्र निदेशक डॉ. एस मल्ला रेड्डी के नेतृत्व में राज्यपाल से मुलाकात की। श्री रेड्डी ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के स्थानीय नेताओं पर आईडीपीएल और एचएमटी कंपनियों की मूल्यवान भूमि (30 करोड़ रुपये प्रति एकड़) पर कब्जा करने और बेचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दोनों कंपनियों के पास सामूहिक रूप से 880 एकड़ जमीन है, जिसमें से 100 एकड़ आईडीपीएल भूमि और 50 एकड़ एचएमटी भूमि पर बीआरएस नेताओं द्वारा अतिक्रमण किया गया है। उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार इन ज़मीनों को अतिक्रमण से बचाने में विफल रही है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^