भाजपा ने कथित शराब घोटाले को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार की आलोचना की
06-Jul-2023 06:36 PM 5573
नयी दिल्ली 06 जुलाई (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने छत्तीसगढ़ में शराब कारोबार के जरिए सरकारी खजाने से 2,161 करोड़ रुपये की कथित लूट को लेकर गुरुवार राज्य में सत्तारुढ़ कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि यह पैसा उन लोगों ने निकाला है जिन्हें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आशीर्वाद प्राप्त है। भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शराब के माध्यम से अवैध कमाई आजकल विपक्षी सरकारों का एक महत्वपूर्ण जरिया बन गया है। उन्होंने कहा कि राज्य के खजाने की बड़े पैमाने पर लूट की गयी है और सरकार के प्रत्यक्ष सहयोग बिना यह संभव नहीं है। श्री प्रसाद ने आरोप लगाया कि इस घोटाले का मास्टरमाइंड अनवर ढेबर है जो मुख्यमंत्री के बेहद करीबी और और रायपुर के मेयर एजाज ढेबर का भाई है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विशेष पीएमएलए अदालत में अभियोजन शिकायत दायर की है। गौरतलब है कि ईडी ने मंगलवार को दावा किया था कि छत्तीसगढ़ राज्य के खजाने को कुल 2,161 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। ईडी ने अपने आरोप पत्र में कहा कि कथित शराब घोटाला मामले में छत्तीसगढ़ में नौकरशाह और राजनेता कथित तौर पर शामिल हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^