16-Jan-2024 10:35 PM
1899
नयी दिल्ली, 16 जनवरी (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपने कार्यकर्ताओं को बूथ एवं शक्ति केंद्रों को मजबूत करके रिवर्स समय सारणी के हिसाब से नव मतदाता संपर्क, गांव चलो, लाभार्थी संपर्क, पिछड़ा, दलित, आदिवासी युवा, महिला संपर्क के अलग अलग अभियान चलाने का निर्देश दिया है।
भाजपा के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की उपस्थिति में मंगलवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में भाजपा के चुनाव प्रबंधन के 300 प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने भी मार्गदर्शन प्रदान किया। बैठक में सभी लोकसभा सीटों की चर्चा हुई तथा इस पर भाजपा एवं सहयोगी दलों के उम्मीदवारों की विजय सुनिश्चित करने के लिए विशेष योजनाएं तैयार की गई।...////...