भाजपा नेताओं ने चुनाव में पार्टी की प्रचंड जीत की मांगी मन्नत
25-Nov-2023 11:09 PM 7014
जयपुर, 25 नवम्बर (संवाददाता) राजस्थान में विधानसभा आम चुनाव-2023 का मतदान संपन्न होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया, प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगडी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोती डूंगरी गणेश मंदिर जाकर दर्शन किए और राज्य में भाजपा की प्रचण्ड जीत और प्रदेश के लोगों की खुशहाली की मन्नत मांगी। इस मौके पर उनका मंदिर पहुंचने पर मंदिर के महंत कैलाश शर्मा ने सभी का स्वागत किया और दुपट्टा ओढाकर पूजा कराई। इस दौरान श्री जोशी ने दावा करते हुए कहा कि आज राज्य की जनता ने कांग्रेस के कुशासन, जन विरोधी नीतियों और झूठी गांरटियों के विरोध में दिनभर लंबी लाइनों में खडे रहकर मतदान किया है। ऐसे में आने वाली तीन दिसम्बर को जब मतपेटियां खुलेगी तो कांग्रेस सरकार की विदाई का रास्ता साफ हो जाएगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^