07-Oct-2023 09:13 PM
4598
जौनपुर, 07 अक्टूबर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने शनिवार को कहा कि मोदी और योगी विकास के आइडियल हैं, उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर पार्टी चुनाव जीतेगी और तीसरी बार श्री मोदी प्रचंड बहुमत से प्रधानमंत्री बनेंगे।
श्री शर्मा आज जौनपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जौनपुर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की कर्मभूमि रही है, वह यहां से चुनाव लड़े थे। पूरे देश में प्रधानमंत्री के द्वारा किए गए कार्यों से विपक्ष में घबराहट की स्थिति बनी है, जिस तरीके से केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं ने किसानों, युवाओं, महिलाओं व नौजवानों को लाभान्वित किया है उसके साथ ही महिलाओं को 33 प्रतिशत का आरक्षण प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ओबीसी हैं और राष्ट्रपति आदिवासी यह सब विपक्ष को बर्दाश्त नहीं हो रहा है।...////...