भाजपा राजस्थान में किसान नेतृत्व समाप्त करना चाहती है इसलिए डलवाये ईडी के छापे-प्रकाश
28-Oct-2023 05:46 PM 8035
जयपुर 28 अक्टूबर (संवाददाता) कांग्रेस के प्रवक्ता कांग्रेस कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य मोहन प्रकाश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एवं केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के पीछे छिपकर राजनीतक विरोधियों पर प्रहार करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि राजस्थान में ईडी के छापे इसलिए डाले जा रहे है क्योंकि वे किसान नेतृत्व को समाप्त करना चाहते हैं। श्री प्रकाश ने शनिवार को यहां प्रेसवार्ता में यह आरोप लगाया। उन्होंने भाजपा पर चुनाव जनता के भरोसे नहीं, एजेंसी के भरोसे लड़ना चाहने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा को अपना नाम बदलकर ईडी पार्टी रख ले चाहिए। क्योंकि पश्चिम बंगाल में चुनाव हुए भाजपा नेताओं ने जितने दौरे नहीं किए, उतने दौरे ईडी ने किए। कर्नाटक में चुनाव हुआ कांग्रेस केे प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार को उनकेे चुनाव नामांकन दाखिल करने के दिन दिल्ली में हाजिर होने का नोटिस भेजा गया। उसके बाद ताबड़तोड़ रेड होती रही और वह भी कांग्रेस नेताओं के खिलाफ। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कर्नाटक की जनता ईडी पार्टी को जवाब दे दिया। उन्होंने कहा कि इसी तरह पश्चिम बंगाल में भी जनता ने जवाब दे दिया। जब उत्तरप्रदेश में चुनाव था तभी समाजवादी पार्टी के नेताओं के वहां छापे डाले गए। इसी तरह अन्य राज्यों में भी चुनाव आचार संहिता लगने के बाद ईडी पार्टी सक्रिय हो जाती हैं लेकिन राजस्थान का मामला अलग है और यहां सोची समझी रणनीति के तहत ईडी के छापे की कार्रवाई की जा रही है। श्री प्रकाश ने कहा कि जो दिखाई पड़ रहा कि भाजपा और श्री मोदी यह चाहते हैं राजस्थान में किसान नेतृत्व समाप्त हो जाये। इसी कारण इनके खुद के प्रदेश अध्यक्ष को पद से हटाया गया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डा गोविंद सिंह डोटासरा जो एक किसान के बेटे हैं उन्हें अपमानित करने के लिए ईडी की कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष का कंप्यूटर खंगाला गया और उसको पेन ड्राइव में ले जाया गया। वे चाहते थे कि कांग्रेस की रणनीति उन्हें पूरी मालूम पड़ जाये, इसलिए डाटा चोरी करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि ईडी तो एक केन्द्रीय एजेंसी हैं, अन्य राज्यों में इस तरह की कार्रवाई क्यों नही की गई , कार्रवाई तो सब जगह करनी चाहिए जहां करनी चााहिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को झुका नहीं पाये, इसलिए अब जब चुनाव चल रहा है तब उनके बेटे को समन भेज दिया गया और वह भी 12 साल के पुराने मामले में। उन्होंने कहा कि ये लोग एजेंसी के पीछे छिपकर राजनीतिक विरोधियों पर प्रहार करते हैं। श्री मोदी को ईडी सीबीआई के पीछे छुपकर वार नहीं करना चाहिए। उन्होंने गारंटी का जिक्र करते हुुए कहा कि कांग्रेस गारंटी शब्द इसलिए इस्तेमाल कर रही है क्योंकि भाजपा पार्टी विशेषकर श्री मोदी ने वायदा शब्द का अवमूल्यन कर दिया। इससे इसका अर्थ खत्म हो गया हैं। उन्होने कहा कि कांग्रेस गारंटी शब्द का इस्तेमाल हर राज्यों में कर रही है क्योंकि यह एक दिशा हैं कि सरकार किस दिशा में जा रही है। कांग्रेस ने इसका इस्तेमाल कनार्टक एवं छत्तीसगढ़ में भी किया। श्री प्रकाश ने यह विधानसभा चुनाव राजस्थान के लिए ही नहीं हैं जबकि पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह चुनाव इसलिए महत्वपूर्ण हैं कि गहलोत एवं कांग्रेस सरकार के नेतृत्व में शासन का एक नया मॉडल पेश किया गया है जिसमें सामाजिक, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और भविष्य के लिए रोडमेप है। अगर कांग्रेस राजस्थान में इस मॉडल को लेकर चुनाव जीतती है तो इस मॉडल को देश एवं अन्य राज्य भी इसे स्वीकार करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी श्री मोदी एवं श्री शाह को कहना चाहती है वे गलत रास्ते पर जा रहे है, जो कुछ करना चाहते हो, करिए लेकिन कांग्रेस मजबूती के साथ उनके हर अलोकतांत्रिक एवं अनैतिक कार्यों का विरोध करती रहेगी। उन्होंने कहा कि लेकिन इनकी मंशा साफ हो गई जिस तरह किसान बिल लाकर किसान और किसानी को खत्म करना चाहते हैं उसी तरह प्रदेश मेें कोई किसान नेतृत्व न रह जाये ताकि लूट करने में आसानी हो। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा का मॉडल लूट और झूठ का हैं। प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि मैं गारंटी देता हूं, लेकिन देश में बदहाली है उसका कारण केन्द्र सरकार की जनविरोधी एवं पूंजीपरस्त नीतियां है जिससे आज जनता परेशान हो रही है। उन्होंने कहा कि किसान, नौजवान, व्यापारी सहित सभी वर्ग परेशान हैं लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि श्री मोदी बार बार राजस्थान आ रहे हैंं, वह सप्ताह में दो दिन आये , श्री शाह दो आये, हम तो यह ही चाह रहे कि वे बार बार आये क्योंकि श्री मोदी का चेहरा राजस्थान का किसान देखता हैं तब उन्हें लगता हैंं कि यह वही आदमी हैैं जिसने हमारी खेती छीनना चाही। इसी तरह नौजवान उनके चेहरे में बेरोजगारी देखता हैं । उन्होंने कहा कि श्री मोदी जितने दिन राजस्थान आयंगे, उतने दिन भाजपा का वोट घटता जायेगा और इसलिए आजकल कम आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अभियान चलायेेगी और आगमी एक से 25 तारीख तक चरणबद्ध तरीके से यह अभियान चलायेगी ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^