01-Oct-2024 07:21 PM
1395
सोनीपत, 01 अक्तू बर (संवाददाता) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने रोजगार के सारे रास्ते बंद कर दिए हैं और हरियाणा के युवा रोजगार के लिए विदेश जाने को मजबूर हो गए हैं।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विजय संकल्प रैलियों की शृंखला के तहत श्री राहुल गांधी मंगलवार को सोनीपत पहुंचे।
श्री गांधी ने कहा कि वे अमेरिका में हरियाणा के युवाओं से मिले, जिन्होंने बताया कि हरियाणा में एक तरफ महंगाई है तो दूसरी तरफ रिकार्ड बेरोजगारी है।
उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार ने जवानों की पेंशन की राशि को अदाणी की जेब में डालने का काम किया है और युवाओं के लिए अग्निवीर योजना लाकर उनके भविष्य से खिलवाड़ किया है।
कांग्रेस नेता ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमीरों का जितना कर्ज माफ किया है उतना ही रुपया गरीब, किसानों और मजदूरों को दिया जाएगा। श्री गांधी ने कहा कि किसान तीन चीज चाहता है। कर्ज माफ होना चाहिए, किसानों के लिए एक सिस्टम बनाया जाएगा। किसानों के लिए फसलों पर एमएसपी गारंटी कानून लागू करवाया जाएगा।
काँग्रेस नेता ने हरियाणा में परिवार पहचान पत्र स्कीम पर भी तंज कसते हुए कहा कि यह परिवार परेशान पत्र है। हरियाणा में जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तो इसे बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की लड़ाई सिर्फ भाजपा के साथ है। सभी अन्य पार्टियां भाजपा की ए, बी, सी, डी टीम हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा व आरएसएस के कार्यकर्ता भाईचारा तोड़ने का काम करते हैं और दावा किया कि प्रदेश में जल्द कांग्रेस की 36 बिरादरी की सरकार होगी।
श्री गांधी ने संविधान की प्रति को हाथ में लेकर कहा कि इसकी रक्षा कांग्रेस करेगी।...////...