11-Apr-2023 09:35 PM
7018
नयी दिल्ली 11 अप्रैल (संवाददाता) दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कोविड-19 की स्थिति और रोकथाम तथा प्रबंधन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निरीक्षण किया।
श्री भारद्वाज ने अस्पताल में कोविड से बचाव के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया कि अस्पताल में बेड्स, आईसीयू में ऑक्सीजन, वैंटिलेटर सभी की सुविधा उपलब्ध है। स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल प्रशासन को पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी तैयारियों को बरकरार रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने अस्पताल में बिस्तरों की उपलब्धता, दवाओं की उपलब्धता, चिकित्साकर्मी, जांच की क्षमता, चिकित्सकीय उपकरण एवं चिकित्सकीय ऑक्सीजन उपलब्धता समेत अन्य पहलुओं का जायजा लिया। इसी के साथ अस्पताल के विभागाध्यक्षों और कर्मचारियों से बातचीत कर अस्पताल में डॉक्टरों, नर्सों, सुरक्षा और स्वच्छता सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान संक्रमण नियंत्रण के उपायों, अस्पताल प्रबंधन, स्वच्छता प्रक्रियाओं के विषय पर चर्चा कर सुझाव दिए।
अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या के अनुसार ओपीडी काउंटर की संख्या में बढ़ोतरी करने की आवश्यकता को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल प्रबंधन से इस दिशा में उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। इसी तरह अस्पताल के फार्मेसी काउंटरों में भी मरीजों की संख्या अधिक पाई गई, इसलिए यहां भी मरीजों की बढ़ती संख्या के अनुसार फार्मेसी काउंटरों की संख्या बढ़ाने की दिशा में उचित कदम उठाने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अस्पताल में आने वाले हर मरीज को अच्छा इलाज और डिस्पेंसरी से सभी दवाएं मिले यही हमारा लक्ष्य, इसे सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं। केजरीवाल सरकार सभी नागरिकों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं देने और पब्लिक हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की दिशा में लगातार काम कर रही है। हमारा उद्देश्य दिल्ली के हर सरकारी अस्पताल को केवल प्राइवेट अस्पतालों से बेहतर बनाना भर नहीं है, बल्कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों को पूरे देश में सबसे बेहतरीन अस्पतालों में से एक बनाना भी है।...////...