28-Jul-2023 05:13 PM
3522
चेन्नई 28 जुलाई (संवाददाता) केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने शुक्रवार को कहा कि दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले लोकतंत्र और तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था के रूप में, भारत जी20 के साथ मिलकर जलवायु परिवर्तन के खिलाफ वैश्विक लड़ाई का नेतृत्व करना चाहता है।
श्री यादव ने यहां जी20 पर्यावरण एवं जलवायु मंत्रियों की बैठक में अपने संबोधन में कहा कि वैश्विक संचयी उत्सर्जन में भारत का योगदान चार प्रतिशत से कम है और प्रति व्यक्ति उत्सर्जन वैश्विक औसत का लगभग एक तिहाई है।
उन्होंने कहा कि भारत लगातार समाधानों का स्रोत रहा है जबकि ऐतिहासिक रूप से यह समस्याओं का हिस्सा नहीं रहा है। उन्होंने कहा,“हमने निर्णायक घरेलू कार्रवाई की है, महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किए हैं और आईएसए, सीडीआरआई, मिशन लाइफ तथा इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस जैसी विभिन्न पहलों के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय प्रयासों को सक्रिय रूप से निर्देशित किया है।”
श्री यादव ने कहा,“हालाँकि हमने महत्वपूर्ण प्रगति की है, हम अभी भी अपने विकासात्मक और जलवायु लक्ष्यों तक पहुँचने की राह पर नहीं हैं। हमें गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा तक समान पहुँच और संसाधन, खाद्य एवं जल सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपने सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) तक पहुँचने के लिए अपने प्रयासों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।”
इस संदर्भ में श्री यादव ने कहा कि जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता हानि, मरुस्थलीकरण और प्रदूषण जैसी जटिल तथा परस्पर जुड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए राष्ट्रों के बीच सहयोग महत्वपूर्ण है।...////...