भारत की आर्थिक रणनीति को मजबूत करने वाला बजट: उद्योग
01-Feb-2024 09:14 PM 7163
नयी दिल्ली 01 फरवरी (संवाददाता) उद्योग जगत ने नए वित्त वर्ष के लिए पेश बजट को भारत की विश्व स्तर पर प्रशंसित आर्थिक रणनीति को मजबूत करने वाला बताया और कहा कि यह अर्थव्यवस्था को भविष्य के लिए तैयार करने में समर्थ होगा। उद्योग परिसंघ सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वार गुरुवार को संसद में वित्त वर्ष 2024-2025 के लिए पेश अंतरिम बजट का स्वागत करते हुए कहा कि यह बजट पूंजीगत व्यय संचालित विकास को प्राथमिकता देने वाली देश की आर्थिक रणनीति को मजबूत करने और उद्योग की प्रतिस्पर्धात्मकता में सुधार करने वाला है। इस रणनीति के कारण भारत धीमी वैश्विक अर्थव्यवस्था के बीच एक सुदृढ़ स्पॉट बन गया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^